Social distancing के इस जमाने मे गणेशजी की मूर्ति खरीदने बाहर जाना सुरक्षित नही है और एक Eco-Friendly मूर्ति पहचाना भी आसान नही है ।
क्यो ना हम घर बैठे अपनेही हाथोंसे एक गणेशजी की मूर्ति बनायें? जितना आप सोच रहे हैं उतना ये काम कठीण नही है, अगर आप ये मूर्ति बनाने का Online Course देखें ।
मेरा नाम मंदार मराठे है और मै एक चित्रकार और मूर्तिकार हूं। पिछले १० सालों से मैने हजारों लोगोंको गणेशमूर्ति बनाने का प्रशिक्षण दिया है| इस Online Course मे, मैं आपको एक मिट्टी के गोले से, बिना किसी औजार और साचे के, एक सुंदर गणेशमूर्ति बनाने की आसानसी विधि सिखाऊंगा|
पहले हम मूर्ति के खंडों का निर्माण करेंगे, फिर उनको एक दुसरे से जोडेंगे और मूर्ति की बारिकिया भी बनाऐंगे । इस प्रक्रिया के हर चरण को मै आपको बनाके दिखाऊंगा ताकि आप भी आसानीसे मेरे साथ मूर्ति बना सकें।
आपने पहले कभी मिट्टी से कुछ भी बनाया नही हो तो भी आपको ये मूर्ति बनाने मे दिक्कत नही होंगी । इस तरह से बनायी गयी मूर्ति पर्यावरण स्नेही या Eco-Friendly भी होगी और आपको ये अपने हाथोंसे बनाने की संतुष्टी भी मिलेगी।
तो इसी समय इस course मे शामिल होइए और मेरे साथ गणेशमूर्ति बनाईये !!
धन्यवाद,
मंदार मराठे